आज के समय में सभी सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया है| हमारे देश में हम बहुत सारे बहुत सारे छात्र-छात्राएं ऐसे स्थानों पर रहते हैं, जहां पर अच्छे कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्रों का अभाव है | उन्ही छात्रों को ध्यान में रखते हुए, फिज़िका माइंड 1 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स आसान तरीके से सिखाने में प्रयासरत है |सरल प्रकार से डिजाइन किया गया| यह कोर्स हिंदी भाषा के छात्रों के लिए है , यह कंप्यूटर कोर्स उनके लिए है, जिन्हें इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान नहीं है |
यह कंप्यूटर कोर्स यह कंप्यूटर कोर्स उन सभी संस्थानों में मान्य है, जहां पर 1 वर्ष का कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान मांगा गया हो | जहां पर भी 1 year diploma certificate वहां पर यह सर्टिफिकेट लगाया जा सकता है | हमारे यहां पर प्रशिक्षण पाए हुए छात्र प्राइवेट संस्थानों में भी कुशलतापूर्वक कार्य कर पाने में सक्षम है | क्योंकि हमारा कोर्स नवीनतम आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है |
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ने से पहले, आवेदक के लिए आवश्यक है: |
इमेल ID
आवेदन पत्र आवेदन पत्र भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका इमेल ID सही है अगर आवेदक गलत ईमेल ID का उपयोग करता है तो पत्र व्यवहार करने में असुविधा होगी और हमारे द्वारा भेजा गया कोई भी निर्देश छात्र तक नहीं पहुंचेगा |
मोबाइल नंबर
आवेदक का मोबाइल नंबर उसका अपना होना चाहिए, जिससे कि संस्था जब भी संपर्क करना चाहे आसानी से संपर्क किया जा सके, आवेदक अगर उसी नंबर पर WhatsApp भी चला रहा है, तो और भी ज्यादा अच्छे सही है |
फोटोग्राफ
आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि जो फोटो अपलोड कर रहा है वह नवीनतम होना चाहिए पुराने फोटो या ब्लैक एंड वाइट फोटो मान्य नहीं होंगे | छात्र चाहे तो फोटो बाद में भी भेज सकते हैं |
माता पिता के नाम
आवेदक फार्म भरते समय इस बात का ध्यान रखें कि अपने माता पिता का नाम वह वही रखें जो उसके हाई स्कूल मार्कशीट में प्रस्तुत किया गया हो क्यों सर्टिफिकेट बन जाने के बाद नाम में सुधार करना फीस देकर ही संभव हो पाएगा |
यूजर नेम और पासवर्ड
आवेदक का फार्म तभी मान्य होगा जब आप परीक्षा शुल्क जमा कर देगा | शुल्क जमा करने की स्थिति में फार्म स्वीकार तो कर लिया जाएगा | लेकिन छात्र को यूजर नेम और पासवर्ड फीस जमा करने के बाद ही दिया जाएगा | छात्र अपनी फीस बाद में भी जमा कर सकते हैं लेकिन उनके आवेदन पर विचार तभी होगा जब वह अपनी फीस जमा कर देंगे |
डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी
उम्मीदवार को किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी जमा करने की आवश्यकता नहीं है |
जन्मतिथि
आवेदक अपनी जन्मतिथि हाई स्कूल मार्कशीट के अनुसार ही भरें आवेदक की आयु 14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |