गोमाता गौ सेवा ट्रस्ट
"गोमाता गौ सेवा ट्रस्ट" का उद्देश्य पूरे भारत में गौ गंगा की संस्कृति का प्रसार करना और प्राकृतिक उपचार को प्रोत्साहित करना है। भारत एक अध्यात्मपरायण देश है। पश्चिमी देश जहां की कार्य गतिविधियां एवं नीतियां स्वार्थ से प्रेरित हैं, वहीं भारत में परोपकार की प्रधानता है
गौ माता को समर्पित गौ माता गौ सेवा ट्रस्ट के लिए यह वेबसाइट बनाई है इस वेबसाइट के माध्यम से गौ माता की महिमा को सभी तक पहुंचाया जाता है यह वेबसाइट श्री सुरेश जी के द्वारा निर्देश दिए जाने पर बनाया है |
आंजना समाज
आँजणा समाज, चौधरी, पटेल, कलबी या पाटीदार समाज के नाम से भी जाना जाता है। आँजणा समाज की कुल २३२ गोत्रे हैं ।जिसमे अटीस ओड,आकोलिया, फेड़, फुवा,फांदजी, खरसान, भुतादिया, वजागांड, वागडा, फरेन, जेगोडा, मुंजी, गौज, जुआ लोह, इटार, धुजिया, केरोट, रातडा, भटौज, वगेरह समाविष्ट हैं । भव्य बादशाही भूतकाल धरानी आँजणा जाति का इतिहास गौरान्वित हैं ।
वेबसाइट श्री सुरेश जी के कहने से बनाया है अंजना समाज के माध्यम से अंजना समाज की दर्शन को देश-विदेश तथा पूरे भारत में पहुंचाया जाता है|
बुद्विष्ट वेलफेयर फाउडेशन
बुद्विष्ट वेलफेयर फाउडेशन एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहां हर व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने का अवसर पाते हैं| टीम वर्क द्वारा हम अपने संगठन में भारत के लोगों को इकट्ठा करके आपस में मदद का अवसर प्रदान करते हैं जो भारत के आर्थिक विकास और स्थिति को बेहतर बनाता है
श्री सच्चिदानंद भास्कर के निवेदन के अनुसार यह वेबसाइट मैंने बनाई है बुद्विष्ट वेलफेयर फाउडेशन एक गैर-लाभकारी संघ है।
योग भारती फाउंडेशन
योग-भारती एक गैर सरकारी स्वायत्त संगठन है |योग भारती सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम १८६० एवं भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के अंतर्गत सम्यक रूप से रजिस्टर्ड है | योग-भारती संस्था प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों जैसे – योग, प्राकृतिक-चिकित्सा, सिद्धा, यूनानी, आयुर्वेद एक्यूप्रेषर के उत्थान एवम् विकास के लिए कार्य कर रही है| श्री गिरजाकांत जी के निवेदन से यह वेबसाइट मैंने बनाई है |
संगत समतावाद
महात्मा मंगतराम जी समता योग आश्रम के सेवा रूप में वेबसाइट बनाई है | तथा प्रत्येक रविवार को होने वाले सत्संग की वीडियो रिकॉर्डिंग करके यूट्यूब पर लोड करने का काम गुरु सेवा के रूप में वर्षों से कर रहे हैं |