आईटीआई रिज्यूम पोर्टल के काम करने का तरीका यह है कि जब भी किसी कंपनी को अपने क्षेत्र में किसी आईटीआई ट्रेड से संबंधित कैंडिडेट की जरूरत होती है तो वह हमारे पोर्टल पर आने के बाद अपना राज्य और जिला चुनने है। उसके बाद आईटीआई ट्रेनिंग पाये हुए सभी स्किल्ड कैंडिडेट की लिस्ट उनके ट्रेड के साथ प्रदर्शित हो जाती है। कंपनी अपनी आवश्यकता अनुसार कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल कर लेती है।
ऐसे में स्किल्ड कैंडिडेट को नौकरी खोजने के लिए खुद प्रयास नहीं करना पड़ता है, और कंपनी को फायदा यह है कि बिना किसी विज्ञापन के वह उन सारे स्किल्ड कैंडिडेट को हमारे आईटीआई रिज्यूम पोर्टल के माध्यम से एक ही जगह पर पा लेता है
अतः मित्रों से निवेदन है कि अगर आपने आईटीआई की ट्रेनिंग ली हुई है तो आप अवश्य ही अपना रिज्यूम आईटीआई रिज्यूम पोर्टल पर पोस्ट करें इससे कैंडिडेट को तो लाभ होगा ही होगा, साथ में उन कंपनियों को बहुत आसानी हो जाएगी जो आईटीआई स्किल्ड लेबर की खोज में रहते हैं, हमारा प्रयास है की सभी को उचित अवसर मिले और हमारा प्रयास यह भी है कि जो जहां है उसको अपने ही जिले में नौकरी मिले इसी उद्देश्य को रखकर ध्यान में आईटीआई रिज्यूम पोर्टल को बनाया गया है
आपका सहयोग अपरिहार्य है
यूजरनेम और पासवर्ड
कृपया अपना बहुमूल्य सहयोग वेबसाइट को आगे बढ़ाने में अवश्य करें आपको यूजरनेम और पासवर्ड भेजा जाएगा जिससे आप अपने रिज्यूम प्रोफाइल को एडिट कर पाएंगे
Membership Fee
FREE (Resume Posted and updated by admin)
Basic Rs. 25/- (You get login Account to edit your resume you can make your contact and resume public
Prime Rs 100/- (Resume will send to company on demand)